Operators in JavaScript in Hindi with Examples - ऑपरेटर्स क्या हे ?

JavaScript में Operator बहत ही Important Concept होता हे जिसे बहत ही अछे से समझना पड़ता हे , सिर्फ JavaScript ही नही बल्कि हर Programming Language में ये Operator एक important topics माना जाता हे | क्यू की Operator के बिना हम Programming में Logical और Mathematical Problem को solve नही कर पाएंगे | तो आज की (Operators in JavaScript in Hindi with Examples) इस आर्टिकल के अन्दर हम JavaScript के Operator के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , और वो भी बहत ही आसान भासा में , ताकि आपलोग इस concept को अछे से समझकर अपने Programming के अन्दर आसानी से implement कर पाओ ,, तो चलिए शुरू करते हे ,,,,


Operators in JavaScript in Hindi with Examples



 


Operators in JavaScript in Hindi with Examples - ऑपरेटर्स क्या हे ?

Operator एक तरह के Symbol होते हे , जिसकी मदत से Operand में दिए गये task को Perform किये जाते हे |
जेइसे - (x + y)
तो x और y ये दोनों Operand हे , और इसमें जो Symbol (+) का इस्तेमाल किया गया हे , वो ही होता हे Operator | मतलब , Operator के मदत से Programming के अन्दर Logical और Mathematical Task को Perform किये जाते हे |
JavaScript में Operator को Use करके हम Operand में Value को Assign और Compare कर सकते हे , और दो Operand पे किसी तरह के Task को पेर्फ्रोम कर सकते हे |
जेइसे - (10 + 20) = 30
ये हमने जो Addition के task को Perform किये हे , ये Operator के मदत के बिना सम्भब नही हे |


तो ये ही होता हे Operator का Definition , उम्मीद करता हु आप लोग समझ गये होंगे , अब बात करते हे JavaScript में कितने तरह के Operator का इस्तेमाल किये जाते हे ,

Types of Operator : -


JavaScript में अलग अलग Task को Perform करने के लिए अलग अलग Operator को Provide किया जाता हे | जेइसे -
  1. Arithmetic Operator
  2. Relational Operator
  3. Bitwise Operator
  4. Logical Operator
  5. Assignment Operator
  6. Spacial Operator
तो चलिए इन सभी Operators के बारे में बिस्तार से जानने की कौसिस करते हे , और हर एक Operator को Practical Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,

1. Arithmetic Operator : -

Arithmetic Operator को Mathematical Problem को Solved करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हे |
जेइसे - अगर हमें दो नंबर को Add करना हे , तो उसके लिए हम इस Arithmetic Operator का इस्तेमाल करते हे | (Example - 10+10 = 20)
इस Arithmetic Operator के मदत से निचे दिए गये इन सभी task को Perform करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हे |
  • Addition (+)
  • Subtraction (-)
  • Multiplication (*)
  • Division (/)
  • Module (%)
  • Increment (++)
  • Decrement (--)

अब चलिए इस Arithmetic Operator को हम एक Practical Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,


Operators in JavaScript in Hindi with Examples


2. Relational Operator : -

Relational Operator में दो Operand में Compare किये जाते हे , और इस लिए Relation Operator को Comparison Operator भी कहा जाता हे |
और इस Operator में Compare करके जो Result मिलता हे , वो हमेशा Boolean में ही Show होता हे , मतलब True और False में Result Show होता हे |

जेइसे -
  • Less than(<)
  • Greater than(>) 
  • Less than equal (<=)
  • Greater than equal (>=) 
  • Equal to (==) 
  • Not equal (!=) 
  • Equal value and same type(===) 
  • Not equal value or not same type (!==)
तो इस Relational Operator के मदत से इन सारे Condition को Check किया जाता हे , चलिए एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे


Operators in JavaScript in Hindi with Examples

 

3. Bitwise Operator : -

Bitwise Operator में भी दो Operand के बिच में Operation Perform किये जाते हे , लेकिन जो नंबर को Programming के माद्यम से Perform किये जाते हे , उस नंबर को पहले Binary Digits (0 और 1 ) में Convert किया जाता हे | उसके बाद ही Program के अन्दर Implement किया जाता हे |
मतलब , Bitwise Operator में जो Value दिए जाते हे , वो पहले Binary Form में (0,1) Convert होते हे , फिर Programming के द्वारा Perform किया जाता हे |

Bitwise Operator में निचे दिए गये इन सभी task को Perform किया जाता हे , जेइसे -
  •  Bitwise AND Operation (&)
  •  Bitwise OR Operation (|)
  •  Bitwise XOR Operation (^)

चलिए Practical करके देखते हे ,


Operators in JavaScript in Hindi with Examples



4. Logical Operator : -

Logical Operator में दो और दो से जादा Value के Expression को Check किया जाता हे , और Program में Performance किये जाते हे | और जिसका Result हमेशा Boolean Value यानि true और False में ही Return करता हे |

Logical Operator 3 Types के होते हे ,
  1. Logical AND (&&) 
  2. Logical OR (||) 
  3. Logical NOT (!) 
चलिए इस Logical Operator को एक Program के मध्यम से और अछे से सम्माझने की कौसिस करते हे |


Operators in JavaScript in Hindi with Examples



5. Assignment Operator : -

Assignment Operator में एक Variable के अन्दर एक Value को Assign किया जाता हे , और इस Assignment Operator को equal (=) symbol के स्वर represent किया जाता हे |

Ex-  x=10

तो इस x Variable के अन्दर 10 Value को Assign किया गया हे इस Assignment Operator के माध्यम से |


चलिए Assignment Operator को भी एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे |


Operators in JavaScript in Hindi with Examples





6. Spacial Operator :-

JavaScript बहत सारे Spacial Operators Provide करते हे , जिसकी मदत से Program में कुछ Spacial Task को Perform किया जाता हे ,
आइये उन सब Spacial Operator के बारे में जानते हे ,

1. Condition Operator ( ? : ) :-

इस Operator के मदत से Operand में Condition को Check किया जाता हे | अगर Condition True हुए तो एक अलग Result Show करेगा , और अगर Condition False हुए तो ये एक अलग Result Show करेगा | ये Concept बिलकुल If else Statement की तरह ही काम करता हे |
Syntax -

condition ? statement 1 : statement 2


2. Comma Operator (,) :-

इस Comma Operator के मदत से Multiple Expression को एक Single लाइन Statement में लिखा जाता हे |
Example - first name , last name

3. Delete Operator : -

जब Program के अन्दर किसी Object को Delete करना पड़े , तो उसके लिए हम इस Delete Operator का इस्तेमाल करते हे |

Example : - Sanat kumar

अगर हम इस नाम में से इस kumar नाम को Delete करना चाहते हे , तो उसके लिए हम इस Delete Operator का इस्तेमाल करके आसानी से Delete कर सकते हे | और उसके बाद इस का जो Result आयेगा वो हे , - Sanatundefined

4. in Operator : -

in operator के मदत से Program के अन्दर Object Property को Check किया जाता हे |
मतलब , मानलो हमने एक Statement लिखा 'Sanat is a good boy'
तो इस Statement में से इस in Operator के मदत से हम ये Check कर सकते हे की इस Object "good" Property क्या सच में मजूद हे , अगर होगा तो ये True Print करेगा और अगर नही होगा तो ये False Print करेगा |

5. InstanceOf Operator :-

किसी Object में इस InstanceOf Operator के मदत से ये Check किया जाता हे , की वो किस Type के Variable को add किया गया हे |

6. new Operator : -

New Operator के मदत से Program में New Object को Create किया जाता हे |

7. TypeOf Operator : - 

TypeOf Operator के मदत से ये Check किया जाता हे ,की Program में किस Type का Object को Create किया गया हे |

8. Void Operator : - 

Expression में से क्या Value Return करना हे , वो इस Void Operator के मदत से किया जाता हे |

9. Yield Operator : -

एक Function को Pause करके किसी दुसरे Same Priority के Function को Execute किया जाता हे इस Yield Operator के मदत से |


तो ये रहा JavaScript में Spacial Operator के बारे में जानकारी , उम्मीद करता हु आप लोग समझ गये होंगे |



Read More :- 



Data Types in JavaScript in Hindi



Conclusion :-

Operator एक तरह के Symbol होते हे , जिसका इस्तेमाल करके हम Programming के अन्दर अलग अलग Task को Perform करते हे | JavaScript में Total 6 Operator होते हे , जिसके बारे में हमने बताया हे वो भी Practical Knowledge के साथ | उम्मीद हे (Operators in JavaScript in Hindi with Examples) इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी आप लोगो को पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस Post में किसी भी तरह के कोई भी Doubt रह गये हे तो निचे Comment जरुर करे |
Thank You ....
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.